सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट,घरेलू मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई

0
578

सोना 405 रुपये सस्ता होकर 32,385 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इंडस्ट्रियल और ​सिक्का मैन्युफैक्चरर की मांग घटने से चांदी भी 104 रुपये टूटकर 38,246 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रह गई है.

ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,276.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. महावीर जयंती के मौके पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था.

दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 405 रुपये टूटकर 32,385 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 395 रुपये लुढ़क कर 32,225 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 100 रुपये टूटकर 26,300 रुपये प्रति इकाई पर आ गया.चांदी हाजिर 104 रुपये के नुकसान से 38,246 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 187 रुपये घटकर 37,135 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा, बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई. इसके अलावा सकारात्मक ग्लोबल आर्थिक आउटलुक से भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग घटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here