दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर का जीवाश्म, छह फीट लंबी है जांघ की हड्डी

0
994

फ्रांस में मिला दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर का जीवाश्मलाखों साल पहले धरती के सबसे पहले जानवर में शुमार डायनासोर एक बार फिर चर्चा में हैं. फ्रांस के ऑन्जेक इलाके में वैज्ञानिकों को दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर का जीवाश्म मिला है. वैज्ञानिको ने अब पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी है. वैज्ञानिकों को जिस डायनासोर का जीवाश्म मिला है उसकी जांघ की हड्डी की आकार छह फीट है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये कभी धरती पर मौजूद सबसे विशालकाय डायनासोर का जीवाश्म हो सकता है. बताया जाता है कि वैज्ञानिक करीब एक दशक से यहां डायनासोर के जीवाश्म तलाश रहे थे.डायनासोर के जीवाश्म की खोज करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार सबसे बड़े डायनासोर के जांघ की हड्डी दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के ऑन्जेक इलाके में मिली है. इस डायनासोर की हड्डी का आकार दो मीटर करीब 6.6 फीट है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये हड्डी सॉरोपॉड डायनासोर की है. सॉरोपॉड डायनासोर शाकाहारी होते थे और इतनी गर्दन और पूंछ काफी लंबी हुआ करती थी.ये डायनासोर जुरासिक काल के अंतिम वर्षों में पाए जाते थे. ये धरती पर पाए जाने वाले अब तक के सबसे विशालकाय जानवरों में से एक थे. नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ पेरिस के अनुसार डायनासोर की जो हड्डी मिली है, उसमें मांसपेशियों का जुड़ाव और घाव दिखाई दे रहे हैं. इतने बड़े आकार की हड्डियां सामान्यतः इतनी अच्छी स्थिति में नहीं मिलती हैं. आमतौर पर इतनी बड़ी हड्डियां अपने आप ही टूटकर नष्ट हो जाती हैं. सॉरोपॉड डायनासोर तकरीबन 14000 लाख साल पहले धरती पर पाए जाते थे. इन डायनसोरा का वजन 40 से 50 टन होता था.2010 में भी वैज्ञानिकों को इसी प्रजाति के डायनासोर की हड्डियां मिली थीं. उस वक्त जो हड्डी पाई गईं थी वो भी इस डायनासोर के जांघ की हड्डी थी और 2.2 मीटर लंबी थी. इस डायनासोर की हड्डी का वजन लगभग 500 किलोग्राम था.

 

found in France

Maxime Lasseron, a research doctorate in the National Museum of Natural History of Paris, inspects the femur of an enormous dinosaur, which could have measured 100ft long in life, on July 24, 2019.

The huge thigh-bone was discovered earlier in the week during excavations at the palaeontological site of Angeac-Charente, near Châteauneuf-sur- Charente, southwestern France. The bone is an exceptional state of conservation. The 140 million-years-old, two meters long, 500 kilogram femur belonged to a Jurassic period Sauropod, the largest herbivorous dinosaur known to date.

While its skeleton is nowhere near complete, other bones from the animal’s pelvis were also excavated.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here