नहीं रहे ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

0
920

मौत खड़ी थी सर पर
इसी इंतजार में थी
ना झूकेगा ध्वज मेरा
15 अगस्त के मौके पर
तू ठहर इंतजार कर
लहराने दे बुलंद इसे
मैं एक दिन और लड़ूंगा
मौत तेरे से
मंजूर नही है कभी मुझे
झुके तिंरगा स्वतंत्रता के मौके पे 😢😢

🙏 कोटि कोटि नमन 🙏
भारत रत्न वाजपेयी जी
💐💐🌷🌷💐💐

एम्स के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री का निधन गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ.|

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को एम्‍स दिल्‍ली में आखिरी सांस ली. लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया,

7 दिन का राजकीय शोक,वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. एम्स के अनुसार, दुर्भाग्यवश, उनकी स्थिति पिछले 36 घंटों में बिगड़ी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया|

वाजपेयी के निधन की सूचना मिलते ही बीजेपी मुख्यालय शोक में डूब गया. सरकार ने वाजपेयी के सम्मान में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह कृष्ण मेनन मार्ग से अकबर रोड, इंडिया गेट, पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होते हुए भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय पहुंचेगा जहां सुबह 9 बजे से आम-जन उनका अंतिम दर्शन कर सकेंदोपहर 1:00 बजे बीजेपी मुख्यालय से आरंभ होगी जो पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, बहादूर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग और शांति वन चौक से गुजरते हुए राष्ट्रीय स्मृति स्थल (विजय घाट, राज घाट) पहुंचेगी जहां शाम 4 बजे उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा.पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि 65 वर्षो का साथ छूट गया|

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है.’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here