एक महीने से पानी की एक एक बूंद को तरसे !हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के बसालन जलाड़ के निवासी

0
787

हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के बसालन जलाड़ के निवासी एक महीने से पानी की एक एक बूंद को तरसे !
गांव बसालन और जलाड़ में एक महीने से पानी की आपूर्ति ठप हैं कई बार ग्रामीणों ने विभाग को अवगत भी करवाया परन्तु विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा हैं आजकल खेती का काम चला हुआ हैं गांववासी खेती का काम करे कि पानी दूर दूर से भरे गांव में पूरा साल पानी नहीं आता न गर्मियों न सर्दियों और न ही बरसातों में पानी आता हैं तो ग्रामीणों का कहना हैं कि किस महीने गांव में पानी आएगा !पहले टपरेहड़ में टूबवेल किया गया उससे बसालन जलाड़ के लिए पानी आ रहा था परन्तु गांव अरला, लाहला के लोगो ने विरोध किया वो भी विभाग की गलती हैं कि उसमे कोई कार्रवाई नहीं की गयी और 5.50 लाख सरकार का बर्वाद किया गया उसके बाद आदरणीय विधायक प्रकाश राणा जी द्वारा 1 सितम्बर 2018 को लड़ भरोल में विभाग के सहायक अभियंता जेई और ग्रामीणों के साथ मीटिंग हुई और बिभाग ने कहा कि बसालन जलाड़ को 15 दिन के अंदर नयी लाइन गोलवा से बिछाई जाएगी और सचारू रुप से पानी दिया जाएगा विधायक जी ने भी 25 दिन का समय दिया और ग्रामीणों ने 1 महीने का समय दिया परन्तु अब 1 महीने से ऊपर समय हो गया हैं परन्तु अभी तक बसालन और जलाड़ के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं पिछले कुछ दिन पहले गांव बसालन में एक गौशाला जली अगर पानी होता तो ग्रामीणों द्वारा उस गरीव की गौशाला को बचा लिया जाता और उतना नुक्सान नहीं झेलना पड़ता !अगर बसालन और जलाड़ में एक सप्ताह के भीतर पानी कि नयी लाइन नहीं बिछाई जाती और ग्रामीणों को सुचारु रूप से पानी नहीं मिलता तो लड भड़ोल में ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here