नायक संजू राम की सड़क के लिए पाँच पंचायत के प्रधान ओर दो BDC सदस्यों ने की माँग
कुछ दिनो से सोशल मीडिया मैं जोगिंदर नगर के युवाओं ने जहल कड़कुही गाँव के नायक संजू राम के गाँव मैं सड़क ना पहुँचने के लिए सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है क्यूँकि हवलदार संजू राम जब 6 सितम्बर 2011 जम्मू कश्मीर मैं कार्यरत थे तो उस समय बाम विस्पोट के कारण उनकी दोनो टाँगे चली गई थी तो आज 7साल हो गई परन्तु उस नायक के घर तक सड़क नही पहुँची तो इसके लिए युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है अब इस सड़क के पक्ष मैं 5 पंचायतो के प्रधान तरेम्बली कोलंग,खडीहार तुल्लाह खद्दर ओर दो BDC ससदस्यो ने भी इस सड़क की माँग करी है उनमें खदर ओर कोलंग पचायत विजय कुमार और तरेम्बली तुल्लाह खडीहार की सदस्य रजनी ठाकुर ने मांग की है संजू राम के गाँव के साथ हमारी पंचायतों के लोगो को फायदा होगा।अगर यह सड़क चोक गलु कड़कूहि जहल मोल्थरी से होकर बनगोटा मिलती है जिसे यह पाँच पंचायतो को जोड़ती है जिसके कारण स्थानीय लोगों को भी इसका बहुत फ़ायदा है क्यूँकि इस सड़क मैं जब यातायात के साधनो की आवा जाहि होगी तो लोगों को ओर भी फ़ायदा होगा इसलिए इस सड़क का निकलना इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।