इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस तस्वीर ने यूपी के स्वास्थय महकमें की पोल भी खोल कर रख दी है|
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर घोर लापरवाही का मामला एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती नवजात का अल्ट्रासाउंड करने के लिए चिलचिलाती धूप में परिजन भटकते रहे.
राजाखेड़ा निवासी सूरज अपनी पत्नी और भाई के साथ साढ़े तीन माह के बच्चे का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचा. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी. बाल रोग विभाग से बच्चे को जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेज दिया गया. यहां से मां-बाप ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लिए 400 मीटर पैदल चलकर रेडियो डाइग्नोसिस विभाग पहुंचे. जांच के बाद बच्चे को बालरोग विभाग में भर्ती कराया गया.
एसएन मेडिकल कॉलेज से घोर लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 5 अप्रैल को इमरजेंसी के बाहर बुजुर्ग मां को वार्ड में शिफ्ट कराने के लिए तीमारदार के कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर और हाथ में यूरिन बैग का मामला सामने आया था. इस मामले में भी लीपापोती करते हुए संविदा कर्मचारी वार्ड ब्वॉय को हटा दिया गया था. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज प्रशासन सबक नहीं सीख रहा है.