आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर पकड़ी गई बिजली चोरी,बिजली विभाग ने छापा

0
473

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) के हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar Resort) पर गुरुवार को बिजली विभाग ने छापा मारा. इस दौरान रिसॉर्ट में बिजली की चोरी पकड़ी गई है. मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रिसॉर्ट का बिजली कनेक्शन काट दिया है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा रिसॉर्ट में नलकूप और पानी के कनेक्शन को लेकर भी जांच की गई है. मामले में जेई राहुल ने बताया कि यहां पांच किलोवाट का कनेक्शन लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि रिसॉर्ट में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, इसलिए कनेक्शन काट दिया गया है.

मामले में एसडीएम पीपी तिवारी ने बताया कि हमसफर रिसॉर्ट के संबंध में पानी की टंकी होने और हमसफर रिसॉर्ट को अवैध तरीके से पानी की सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच की गई है. विभाग अब इस बात की छानबीन में जुटा है कि पानी का कनेक्शन वैध है या नहीं. इसके लिए नगरपालिका से भी संपर्क साधा गया है. दूसरा, यहां नलकूप विभाग का ट्यूबवेल लगा हुआ है. उसे किसानों की सिंचाई के लिए लगाया गया था. प्रथम दृष्टया किसानों से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें यहां से पानी नहीं मिलता है. अब सारे रिकॉर्ड मंगाए गए हैं, रिकॉर्ड आने के बाद साफ हो जाएगा कि पानी किसानों को जाता था या सिर्फ हमसफर रिसॉर्ट को.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here