उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चमरी निवासी एक परिवार को करीब सवा सौ करोड़ रुपये का बिजली बिल आया है. बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,इस परिवार का कहना है कि यह बिल जमा ना करने पर बिजली विभाग ने उनका कनेक्शन भी काट दिया है.
परिवार के सदस्य शमीम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ”ऐसा लगता है कि बिजली विभाग मुझसे पूरे हापुड़ के बिल का भुगतान कराना चाहता है.” शमीम की पत्नी खैरू निशा ने कहा ”हम सिर्फ पंखा और लाइट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इतने ज्यादा रुपये का बिल कैसे आ सकता है?” परिवार को 128,45,95,444 रुपए (एक सौ 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये) का बिल आया है.