दिल्ली से न्यूयॉर्क तक का सफर मात्र 13499 रुपए में ,दिल्ली से रेकजाविक की फ्लाइट 7 दिसंबर से शुरू करेगी।
अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपके पास मौका है सस्ते फ्लाइट टिकट पर न्यूयॉर्क तक का सफर करने का। आपने अब तक घरेलू स्तर पर सस्ते हवाई सफर के कई ऑफर देखे होंगे। लेकिन इन ऑफर के बीच एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है।मात्र 13499 रुपए में आप दिल्ली से न्यूयॉर्क तक का सफर कर सकते है। हैरान मत होइए एयरलाइंस कंपनी एयरलाइन वॉउ ने लोगों को धमाकेदार ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत आप दिल्ली से न्यूयार्क तक का सफर वॉउ एयरलाइंस से कर सकते हैं।
जहां आप सामान्य तौर पर दिल्ली से न्यूयार्क तक के लिए 50 हजार के करीब किराया चुकाते हैं वहीं इस ऑफर में आपको मात्र 13449 रुपए का किराया चुकाना होगा।
आइसलैंड की बजट एयरलाइन वॉउ (Wow) ने लोगों को ये जबरदस्त ऑफर दिया है। वॉउ एयरलाइंस के सीईओ स्कुली मोगेनसेन ने इस ऑफर के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली से उत्तरी अमेरिका के बीच बजट फ्लाइट शुरू की जाएगी।भारत से अमेरिका जाने के लिए सबसे छोटा रूट चुनते हैं, तो यह आइसलैंड के ऊपर से होकर गुजरता है। इस रूट में कम समय लगता है और कम समय का मतलब ईंधन और कम ईंधन का मतलब है कम खर्च। ऐसे में एयरलाइन का खर्च कम होगा। इससे लोगों पर बोझ कम होगा। इसलिए टिकट का किराया कम हो जाएगा।
इस सस्ती एयरलाइंस के सीईओ स्कुली मोगेनसेन के मुताबिक दिल्ली से रेकजाविक की फ्लाइट और इससे आगे न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स की फ्लाइट का एक तरफ का किराया 13,499 रुपए होगा। उनके मुताबिक खाना, चेक इन बैग्स और मनपसंद सीट के लिए अलग से पैसे देने होंगे। ये सुविधा अगर कोई चाहता है तो ही रकम देनी होगी। उन्होंने कहा कि बेसिक किराए में हम एक सीट और लैपटॉप बैग जैसे सामान की सुविधा दे रहे हैं। हम स्मार्ट यात्रियों को टारगेट कर रहे हैं।