डिफेंस की चल रही है आंतरिक हड़ताल इसमें पूरे देश के साढे चार लाख लोग भाग ले रहे हैं
जो गोको मॉडल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं हे एनपीएस वापस लेने की मांग ओ पी एस बहाल की भी मांग है इसको लेकर देश में डिफेंस के कई आंतरिक कंपनियां बंद है
इसी चलते देश का काफी नुकसान भी हो रहा है मगर सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है जहां तक अधिकारियों का कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह सुधारने करते रहेंगे लेकिन 23 24 और 25 को हम स्ट्राइक पर हैं डिफेंस की कंपनियां तो सक्षम है हर प्रकार के आधुनिक सामान बनाने में उनके काम को छोड़कर किसी प्राइवेट कंपनी को काम देना भी डिफेंस के पक्ष में नहीं है अपना अनशन शांतिपूर्वक कर रहे हैं सरकार तक पहुंचा रहे हैं