हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के पायलट ऑफिसर कार्तिक ठाकुर की मौत

0
1687

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के पायलट ऑफिसर की मौत, शोक में डूबा गांव लड़भड़ोल तहसील की पंचायत मतेहड़ गांव लाहला के पायलट ऑफिसर कार्तिक ठाकुर (23) की कोलकाता में मौत हो गई है। वायु सेना अधिकारियों से मौत की सूचना परिजनों को मिली है। सूचना मिलने के बाद कार्तिक ठाकुर के माता-पिता कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। कार्तिक तीन वर्ष पहले ही सीडीएस की परीक्षा उर्तीर्ण कर वायु सेना में पायलट के पद पर तैनात हुए थे, उनके पिता परविंद्र ठाकुर बीएसएफ में एसआई पद पर तैनात हैं, जबकि माता गृहणी लता ठाकुर है। प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रेमनाथ के भांजे कार्तिक लडभड़ोल तहसील की मतेहड़ पंचायत की प्रधान कमला देवी और पूर्व डीएसपी अमर सिंह ठाकुर के पोते थे। वह हैदराबाद में तैनात थे। इन दिनों वे कोलकाता में एक्साइज डयूटी पर कोलकाता आए हुए थे। प्रेमनाथ ने कहा कि शनिवार रात को बेटे परविंद्र ठाकुर को वायु सेना के अधिकारियों का फोन आया। फोन पर उन्हें कोलकाता बुलाया गया और उन्हें बताया गया कि पायलेट कार्तिक ठाकुर की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here