श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप

श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप

0
3684

पंजाब के चाटीविंड स्थित श्मशानघाट में उस समय लोगों में डर का महौल बन गया जब श्मशानघाट में दाह संस्कार के लिए लेकर गए एक व्यक्ति अचानक जलती हुई आग से चल उठा।

ये देख श्मशानघाट में उपस्थित लोग खौफ से भाग खड़े हुए। आनन-फानन में लाश पर और लकडिय़ां रखी गईं तब जाकर लाश पूरी तरह जल सकी। लाश के उठकर बैठने के पीछे की वजह कोई नहीं जानता।

 

हांलाकि इस मामले को लेकर श्मशान घाट के सेवादार का कहना है कि, जलने वाली लाश के पीठ में कूबड़ था जिसकी वजह से जब लाश पैरों की तरफ से जल गई तो लकड़ी कम होने से लाश का ऊपर वाला हिस्सा अकड़ कर बैठ गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here