दलितों पर सियासी दंगल, राजघाट पर राहुल का उपवास, 12 को BJP करेगी अनशन
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने संसद नहीं चलने दी, जिस वजह से सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाला, कावेरी मुद्दा और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे जैसे तमाम अहम मुद्दे सदन में नहीं उठाए जा सके। उपवास के दौरान कांग्रेस एससी/एसटी ऐक्ट में कथित ढील दिए जाने से जुड़े मुद्दे, किसानों की बदहाली और युवाओं के मोहभंग के मुद्दे भी उठाएगी।
2019 से पहले दलित वोटों पर नजर
कांग्रेस ने 2 अप्रैल को एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद को भी समर्थन दिया था।