मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चित्रकूट में बयान दिया एसआईटी की रिपोर्ट मिलते ही हमने दोषी अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उन्नाव मामला सीबीआई को रेफर कर दिया है। सीबीआइ ने शायद विधायक को कल रात में गिरफ्तार भी कर लिया है।विधायक के खिलाफ एसआईटी द्वारा दर्ज कराए गए रेप केस के साथ ही विधायक के भाई अतुल सिंह द्वारा पीड़िता के पिता के साथ मारपीट और जेल में उनकी मौत का मामला शामिल है। ।सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स ने यूपी पुलिस से संबंधित कागजात ले लिए हैं।
उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी है। गैंगरेप के आरोपी उन्नाव BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उनके लखनऊ इंदिरानगर स्थित आवास से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पॉस्को एक्ट के तहत विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी विधायक को सीबीआई कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश कर सकती है।सीबीआई की लखनऊ इकाई ने गुरुवार देर रात आरोपी विधायक सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज दोपहर 2.00 बजे सुनाया जाएगा।