सिटी इंस्टीच्यूट शाहपुर कैंपस में रची जा रही थी शहर में ब्लास्ट करने की साजिश, पुलिस का बड़ा खुलासा

0
661

जालंधर के CT इंस्टीट्यूट में रची जा रही थी शहर में ब्लास्ट करने की साजिश, पुलिस का बड़ा खुलासा
जालंधर के सिटी इंस्टीच्यूट शाहपुर कैंपस में कुछ संदिग्ध शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे। संभवता ये ब्लास्ट दीवाली के आस-पास होनी थी। लेकिन पुलिस ने उनके मंसबूों पर पानी फेर दिया। अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस, सी.आर्इ.एफ. स्टाफ और जे.एंड.के. की पुलिस ने रेड कर 4 लड़कों को खतरनाक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है जबकि 1 व्यक्ति को बस्ती मिट्ठू से हिरासत में लिया गया है। इनके पास करीब 1 किलो आर.डी.एक्स. जैसी विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गर्इ है।
पुलिस टीम में शामिल ए.एस.आई. मोहन सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों छात्र मुस्लिम हैं और इनके पास से इटेलियन मेड पिस्टल, 2 मैगजीन, एक AK 47 बरामद की गई है। छात्र दीवाली के करीब बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए 3 थानों की पुलिस सी.आर्इ.ए. थाने पहुंच चुकी है।

डायरैक्टर मनबीर सिंह
सीटी इंस्टीच्यूट के डॉयरेक्टर मनबीर सिंह ने कहा है कि देर रात पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मिलने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने आतंकी साजिश की आशंका जताते हुए होस्टल का दरवाजा खुलवाने की बात कही। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ें होने के कारण सीटी इंस्टीच्यूट की मैनेजमेंट ने पुलिस का पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 छात्रों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही थी लेकिन होस्टल के एक कमरे से 3 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया।

सिटी के इंस्टीट्यूट में AK-47 समेत खतरनाक हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को थाने लेकर पहुंची पुलिस
पंजाब के जालंधर के सिटी के बाहर एक इंस्टीट्यूट में आज तड़के छापेमारी कर पांच संदिग्धों को पकड़ा गया है। शाहपुर इलाके में स्थित एक शिक्षण संस्थान में बुधवार को काउंटर इंटेलिजेंस, सी.आर्इ.एफ. स्टाफ और जे.एंड.के. की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 5 लड़कों को एके 47 समेत खतरनाक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें चार युवक कश्मीर के तो एक पंजाब का बताया जा रहा है। इन्हें पुलिस सीआईए थाने में लेकर आई है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार छात्रों में 4 मुसलमान और 1 पंजाबी नौजवान शामिल है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए छात्रों के किसी गैंग या किसी आतंकी गतिविधि से जुड़ें होने की आशंका है। छात्रों से AK 47 भी पकड़े जाने की बात सामने आर्इ है लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अब सभी छात्रों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गर्इ है। वहीं इस खबर के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है।

 

Arms were seized from their hostel room at the CT Institute, Shahpur

The Punjab Police in liaison with the Jammu and Kashmir police on Wednesday arrested three persons, belonging to Kashmir, from Jalandhar. Out of the three, two arrested are students belonging to Jammu & Kashmir, one was their guest. Arms were seized from their hostel room at the CT Institute Shahpur in Jalandhar.

The institute officials said at least 80 to 90 policemen raided Room Number 94 of the hostel. A senior police official said they seized weapons including rifles and pistols from four bags found at the hostel.
“We don’t know the names of these students and their guest,” the institute officials said, according to a news report. ” The police did not allow any of the institute authorities to accompany them. The trio was taken with their faces covered,” they said.

The development holds significance in the wake of the visit of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat. He will be in Jalandhar for three days.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here