चंडीगढ़ सेक्टर-17 सेंट्रल थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर हुआ मर्डर

0
779

चंडीगढ़: शांति और सुंदरता के लिए जाना जाने वाला शहर चंडीगढ़ अब अपराधियों के साय में जी रहा है| अब यहां भी अपराधी बिलकुल बेखौफ होकर घूम रहे हैं और जब जिसको चाहा रहे हैं उसे मौत के घाट उतार रहे हैं|ताजा मामला शहर का हार्ट कह जाने वाले सेक्टर-17 से सामने आया है|खबर आ रही है कि यहां सेंट्रल थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर कार सवार बेखौफ 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक अन्य कार में सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है|बताया जाता है कि बदमाशों ने कार सवार युवक पर कई राउंड फायर किये हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here