एक हफ्ते से बिना बिजली के जिंदगी गुजार रहे चंबावासी

0
581

एक हफ्ते से बिना बिजली के जिंदगी गुजार रहे चंबावासी

हाल में हुई बारिश से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले को काफी क्षति पहुंची है. बारिश की वजह से जिले की अधिकतर सड़कें जर्जर हो गई हैं. इसके अलावा करीब एक हफ्ते से लोगों के घरों में बिजली नहीं है. जगह-जगह भूस्खलन की वजह से बिजली के खंबे टूट जाने से लोगों के घरों में अभी तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई है. चंबा के खैरी की बात करें तो बीते 23 सितंबर से अब तक खैरी के लोग बिना बिजली के अपनी जिंदगी काट रहे हैं. बिजली नहीं होने का सबसे ज्यादा खामियाजा व्यापारियों को और स्कूली छात्रों को उठाना पड़ रहा है. अभी बहुत से स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में बिजली नहीं होने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here