बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भाया बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में सेब तोड़ना

0
642

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भाया बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में सेब तोड़ना -इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी लिखा एप्पल-एप्पल एवरिव्हेर एप्पल -सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं

शिल्पा बालीबुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आजकल बड़ा गढ़ में सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं। ए फार एप्पल,बी फार बड़े एप्पल और सी फार छोटे एप्पल यह कहना है शिल्पा शेट्टी का। आलू के भाव मिल रहे हैं एप्पल और इन एप्पल के साथ शिल्पा की अठखेलियां रोमांच को बढ़ा रही है। जिला कुल्लू में इन दिनों जहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है। वहीं बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए भी कलाकार कुल्लू घाटी में पहुंचे हुए हैं। जिसके चलते यहां का साहसिक पर्यटन व सेब के बागीचों का रोमांच भी जोर पकड़ने लगा है। बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग के लिए भी शिल्पा शेट्टी, परेश रावल सहित अन्य कलाकार घाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिल्पा शेट्टी फिल्म की शूटिंग के अलावा अपना अन्य समय सेब के बगीचों में व्यतीत कर रही है और इन रोमांचकारी पलों को इंस्टाग्राम में शेयर कर रही है। शिल्पा ने लिखा है कि एप्पल-एप्पल एवरिव्हेर एप्पल। शिल्पा ने यह भी लिखा है कि यह बहुत सुंदर स्थल है और चारों तरफ पेड़ों में सेब ही सेब है। मैं सेब को तोड़कर खाने का आनंद लेती हूं और सेब स्वास्थ के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने लिखा है कि बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में यादगार पल बिताने का अवसर प्रदान हुआ है। शिल्पा यहां के हर एक यादगार पल को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही है। वहीं रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा बालीबुड के लोगों की अच्छी खातिरदारी की जा रही है। #shilpa #instagram #apple #himachal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here