पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने पर्यटन नगरी डलहौजी के सर्किट हाउस में होटल एसोसिएशन, टैक्सी व टैंकर ऑपरेटर यूनियन, व्यापार मंडल व अन्य लोगों के सुरक्षा मानकों की समीक्षा ,आने वाले पर्यटन सीजन व यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से बैठक की और सभी होटल वयव्साइयो और स्थानिय लोगो को पुलिस पर्शासन को सहयोग देने को कहा lबैठक में एसडीपीओ डलहौजी साहिल अरोड़ा व एसएचओ डलहौजी मुकुल शर्मा भी मौजूद रहे।
एसपी चंबा ने कहा कि जिला चंबा व डलहौजी चूंकि पंजाब व जम्मू की सीमा के साथ सटे हैं, जबकि पाकिस्तान की सीमा भी काफी नजदीक है। डलहौजी में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं, जबकि सैन्य क्षेत्र व एयरफोर्स स्टेशन भी स्थित हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होना सबसे अहम मुद्दा है। डलहौजी व चंबा में ड्रोन कैमरों का बिना अनुमति उपयोग जहां प्रतिबंधित हैं, वहीं सैटेलाइट फोन का उपयोग पर भी प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा होटल प्रबंधक रिसेप्शन पर सूचना पट्ट प्रदर्शित करें कि बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे व सैटेलाइट फोन का प्रयोग प्रतिबंधित है। उन्होंने होटल संचालकों को लाइसेंस शुदा हथियार लेकर आने वाले पर्यटकों के संबंध में नजदीकी पुलिस चौकी अथवा थाना में सूचना देने वहीं विदेशी पर्यटकों का अनिवार्य रूप से सी फार्म भरने के निर्देश दिए इसके इलावा उन्होंने होटलों में HD cctv कैमरे लगाने को कहा और सभी होटलों व् ठेकेदारों को अपनी लेबर के रजिस्ट्रेशन कराने को कहा । डॉ. मोनिका ने सभी होटल वयव्साइयो और स्थानिय लोगो को पुलिस पर्शासन को सहयोग देने को कहा l
पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका