पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

0
675

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व पीएम की स्वास्थ्य सामान्य है और उनकी छुट्टी को लेकर अस्पताल फैसला करेगा। रुटीन चेकअप के लिए सोमवार दोपहर वाजपेयी को एम्स लाया गया था।

 

वाजपेयी के चेकअप एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में हो रहे हैं। एम्स की ओर से बताया गया है कि वाजपेयी इस समय कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं और किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं हैभारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बाबत जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि डॉक्टरों ने कुछ जांच के लिए उन्हें एम्स लाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें यहां एडमिट कराया गया। बीते कई सालों से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य काफी खराब है, हाल के दिनों में कई दफा ऐसा भी हुआ है जब उनकी मौत की अफवाह भी उड़ीस ऐसे में भाजपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में साफ किया गया है कि उनकी तबीयत को लेकर किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें। उनको रुटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है ।। वीआईपी मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि सोमवार रात तक की उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में भर्ती कराया गया है। वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए एम्स लाया गया है। 94 साल के अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने वाले नेताओं में शुमार हैं, वो दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक और फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। वे हिन्दी के कवि भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here