मुख्यसचिव डी एस ढेसी ने चिन्तन शिविर के पश्चात शुरू की गई ‘परिवर्तन’ योजना के तहत प्रशासकीय सचिवों को आवंटित किए गए खंडों में जल्द से जल्द कार्यों को सुचारू रूप से आगे ले जाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव गुरुवार को चंडीगढ़ में ‘परिवर्तन’ योजना के संदर्भ में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उनके विभागों के जिला कार्यालयों को योजना के संदर्भ में अवगत करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल, सिविल सर्विस डे के अवसर पर अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 46 विकासात्मक खंडों में जीवन स्तर को सुधारने के लिए योजना को लागू किया गया है योजना के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए मानदंड निर्धारित किये गए हैं। बैठक में बताया गया कि 10 चयनित समान क्षेत्रों और अपनी पसंद के एक क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा कार्य किया जायेगा। इन दस क्षेत्रों में वित्तपोषण की सुविधा, कृषि को लाभप्रद और स्थिर बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर वितरण, स्वच्छ भारत, भीड़ मुक्त बाज़ार, युवा संलग्नता, वायु प्रदूषण में कमी, पहचान संबंधित सेवाओं की उपलब्धता, प्रभावी पुलिसिंग और सडक़ व्यवस्था एवं सडक़ आचरण शामिल हैं।