दिल्‍ली से विशाखापत्‍तनम एपी एसी एक्‍सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

0
1321

नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही ट्रेन नंबर 22416 एपी एसी एक्सप्रेस के दो एसी कोच बी6 और बी7 में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 11.45 बजे आग लग गई.दिल्‍ली से विशाखापत्‍तनम AP एक्‍सप्रेस दो बोगियां स्वाहा

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग गई. ट्रेन के एक एसी कोच से आग की लपटें निकलती दिखी और देखते ही देखते पास के ही एक और बोगी को अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण वहां अफरातफरी मच गई.

सभी यात्री सुरक्षित उतारकर बसों से ग्वालियर लाया गया है. आग लगे कोचों को ट्रेन से अलग कर आग पर काबू पा लिया गया है. आग B-7 कोच से शुरू हुई और फिर B-6 को भी अपनी चपेट में ले लिया. रेलकर्मियों ने फिलहाल छह बोगियों को अलग कर ट्रेन को ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया,कोई यात्री  चोट नहीं पहुंची.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here