जहल कड़कुही महिला मंडल की सभी महिलाओं ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई ।

0
564

गांव जहल,कड़कुही महिला मंडल का गठन हुआ है।

महिला मंडल की पहली बैठक हुई जिसमे महिला मंडल की बैठक कीअध्यक्षता महिला मंडल की प्रधान श्रीमती रजनी देवी उर्फ सबु की अध्यक्षता में हुई उसमें महिला मंडल की उपप्रधान, सावित्री देवी ,सचिव निशा देवी, कोषाध्यक्ष,विनीता देवी, सलाहकार, रूमा देवी और संपूर्ण महिला की महिलाएं उपस्थित रही जिसमें जहल कड़कुही महिला मंडल की सभी महिलाओं ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई ।
जिस तरह से हमारे संपूर्ण हिमाचल के युवाओं मैं नशे की लत लगी हुई है उसके लिए महिला मंडल ने अपने घर,गांव और पंचायत से शुरुआत की सबसे पहले अपने घर में अपने बच्चों को देखें हमारे घर में बच्चे नशा तो नहीं ले रहे हैं ।
हमें दूसरों के बच्चों को कहने का से पहले अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा और उनका व्यवहार देखना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी नशे से दूर रहें ।
संपूर्ण महिला मंडल ने नशे के खिलाफ इकट्ठा होकर शपथ ली ।
और साथ ही एक स्लोगन भी दिया
नशे की मार सबसे बड़ी मार बर्बाद करे सुखी परिवार ।

नशा भगाओ हिमाचल बचाओ यह कर कर अपनी मुहिम को जारी रखेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here