प्रयोग किया था जरूरी नहीं कि सफल हो अखिलेश

इंजीनियरिंग का एक छात्र होने के नाते प्रयोग किया था मायावती संग गठबंधन फेल

0
479

मायावती संग गठबंधन फेल

लोकसभा चुनाव के बाद बसपा से गठबंधन टूटने पर समाजवादी पार्टी के  अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि इंजीनियरिंग का एक छात्र होने के नाते प्रयोग किया था. यह जरूरी नहीं कि प्रयोग सफल हो.मायावती जी के लिए जो बात मैंने पहले दिन कही थी कि उनका सम्मान हमारा है, आज भी अपनी वहीं बात कहता हूं. अगर अब रास्ते खुले हैं तो आने वाले उपचुनावों में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करके आगे की रणनीति पर चर्चा करूंगा. इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं, प्रयोग किया था जरूरी नहीं कि हर एक प्रयोग सफल हो

गाजीपुर में एसपी कार्यकर्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा राजनैतिक हत्याएं हो रही हैं. गठबंधन को लेकर यही कहूंगा कि अगर गठबंधन टूटा है तो उस पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा. हम कुछ कहें, कोई कुछ कहे, आप आंकलन करें. उपचुनाव की तैयारी एसपी भी करेगी. 11 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं से राय-मशविरा करके पार्टी चुनाव लड़ेगी. रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत और सबको बधाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here