पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार भारत द्वारा किए गए बालाकोट हमले की बात कबूल की है. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर इमरान खान ने आशंका जताते हुए कहा था कि बालाकोट से भी बड़ा और खौफनाक हमला कर सकता है. इमरान खान के इस कबूलनामें के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज
#इमरान_खान ने जाने-अनजाने पहली बार कुबूल कर लिया है कि भारत ने बालाकोट में भीषण हवाई हमला किया था। क्या हमारे विपक्ष के नेता जो बालाकोट हमले बारे प्रश्न उठा रहे थे उनको शर्म आ रही है ? क्या वह भारतीय सेना पर विश्वास न करने के लिए देश से माफी मांगेंगे ?
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 16, 2019
ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस हमले पर सबूत मांगने वालों पर तंज कसा है.
विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इमरान खान ने जाने-अनजाने पहली बार कबूल कर लिया है कि भारत ने बालाकोट में भीषण हवाई हमला किया था. क्या हमारे विपक्ष के नेता जो बालाकोट हमले बारे प्रश्न उठा रहे थे उनको शर्म आ रही है? क्या वह भारतीय सेना पर विश्वास न करने के बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर 26 फरवरी को हमला किया था. जिस दिन ये हमला किया गया उस दिन सबसे पहले पाकिस्तान के एक मंत्री ने ही दुनिया को सबसे पहले बताया था कि भारतीय वायु सेना का विमान बमबारी करके वहां से निकल गया. बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे थे. कई नेता इस हमले को लेकर सरकार से सबूत मांग रहे थे.लिए देश से माफी मांगेंगे?