सलमान को सजा या माफी पर फैसला कल

12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान ख़ान की गिरफ्तारी हुई. एक दिन बाद यानी 13 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के वन्य विभाग के दफ्तर में जांच अधिकारियों ने सलमान ख़ान और गवाहों के बयान दर्ज किए. बयान दर्ज करने का ये पूरा सिलसिला कैमरे में क़ैद हुआ. पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए. गिरफ्तारी के दौरान सलमान के कमरे से पुलिस ने पिस्टल और राइफल बरामद की. इन हथियारों की लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी थी. लिहाजा सलमान पर आर्म एक्ट के तहत चौथा केस भी दर्ज हुआ.

0
799

 

19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो फिल्म में सहयोगी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए गए. आरोप है कि उन्होंने वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार किया.

शिकार की तारीख 27 सितंबर, 28 सितंबर, 01 अक्टूबर और 02 अक्टूबर बताई गई. साथी कलाकारों पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा. अब इस पर 05 अप्रैल को फैसला आने वाला है|काला हिरण शिकार मामले में मुख्य आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर फैसला गुरुवार 5 अप्रैल को फैसला सुनाया जाने वाला हैविश्नोई समाज के लोगों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की. इसके बाद वन्य विभाग और पुलिस दोनों सक्रिय हुए. तब तीन मामले सलमान और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए. सलमान के अलावा इसमें सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं.

.राजस्थान के  काला हिरण शिकार मामले में मुख्य आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर फैसला गुरुवार 5 अप्रैल को फैसला सुनाया जाने वाला है. इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने अंतिम बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. काले हिरण शिकार केस की अंतिम बहस.

12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान ख़ान की गिरफ्तारी हुई. एक दिन बाद यानी 13 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के वन्य विभाग के दफ्तर में जांच अधिकारियों ने सलमान ख़ान और गवाहों के बयान दर्ज किए. बयान दर्ज करने का ये पूरा सिलसिला कैमरे में क़ैद हुआ. पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए. गिरफ्तारी के दौरान सलमान के कमरे से पुलिस ने पिस्टल और राइफल बरामद की. इन हथियारों की लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी थी. लिहाजा सलमान पर आर्म एक्ट के तहत चौथा केस भी दर्ज हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here