केजरीवाल ने मांगी माफी ,अरुण जेटली,नितिन गडकरी,जयराम रमेश,समेत कई नेताओं से|
केजरीवाल ने नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर उनके खिलाफ लगाए गए असत्यापित आरोपों के लिए खेद व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा
‘मेरी आपसे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है. मैं इसके लिए खेद जताता हूं. इस मामले को पीछे छोड़ते हुए कोर्ट केस को खत्म करे.’
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ,वित्त मंत्री अरुण जेटली, समेत कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने का सिलसिला जारी है. केजरीवाल ने नितिन गडकरी पर भी भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया था और मानहानि के केस का सामना कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से भी माफी मांगी है.
अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया के बाद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगते हुए कोर्ट केस खत्म करने की गुजारिश की है.