28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

0
516

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला

राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड’ लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|
‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला
the newsroomnow

 

 

लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here