देश में कोरोना के 29435 संक्रमित 21,632 सक्रिय 6,869 लोग स्वस्थ 934 लोगों की मौत

0
458

देश में कोरोना के 29435 संक्रमित, 24 घंटे में 62 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

दिल्ली में अब तक कोरोना के 3108 पॉजिटिव केस, 877 मरीज हुए ठीक अगर आपको लग रही है ठंड, बदन और सिर में है दर्द तो ये हैं कोरोना के नए लक्षण

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 522 नए केस, 27 की हुई मौत; संक्रमितों का आंकड़ा 8590 हुआ

राजस्थान में कोरोना के 66 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के 2328 मामले सामने आ चुके हैं. 51 लोगों की मौत हुई है. भारत से 26 जुलाई और दुनिया से 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस- रिसर्च में दावाकोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर के देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है

और वैज्ञानिक दिन रात एक कर कोरोना संक्रमण को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इन सब के बीच सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं (Researcher) ने दावा किया है कि दुनिया से कोरोन वायरस 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा.

उन्होंने भारत (India) के बारे में भी एक अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत से 26 जुलाई तक कोरोना के पूरी तरह से खत्म होने की संभावना हैस्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है. इनमें 21632 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना के 7 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 118 हो गई है. इनमें से 37 ठीक हो गए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है.जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में बड़ा संकट पैदा हो गया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा से लौटे 3500 श्रद्धालुओं में से 9 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन पॉजिटिव लोगों में 6 तरनतारन जिले के और तीन कपूरथला जिले के हैंदुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, अब तक 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. यहां पर कोरोना के कुल 9 लाख 85 हजार से ज्यादा केस हैं और 55 हजार से भी ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश में कहा गया है कि अगर कोरोना का संदिग्ध (Coronavirus Infected) व्यक्ति और हल्के लक्षणों वाले रोगियों के पास घर में आइसोलेट होने की जगह है. साथ ही उनके साथ 24 घंटे देखरेख करनेवाले लोग उपलब्ध हैं, तो ऐसे मरीज अपने घर पर ही क्वॉरंटाइन में रह सकते हैं.
देश भर में कोरोना महामारी की चपेट में 29 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है. इनमें 21632 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है. दूसरी ओर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3108 हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here