स्वास्थ्य केंद्र खुद हुआ बीमार कैसे करेगा खुद का इलाज “गांव बसालन में स्वास्थ्य उप-केन्द्र

0
851

#हिमाचलप्रदेश के #मंडी #जिला के #लड #भढोल #तहसील के #बसालन #गांव की #डिस्पेंसरी खुद ही#स्वस्थ हो गई है जो कि लोगों के इलाज ओं के लिए बनाई गई थी .डिस्पेंसरी की हालत देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की डिस्पेंसरी किस हालत में है और वह लोगों का क्या इलाज करेंगा गांव के लोगों का कहना है “नमस्कार “गांव बसालन में स्वास्थ्य उप-केन्द्र वर्ष अप्रैल 1994 में बनाया गया था परन्तु उस वक्त भी एक बहुत ही ईमानदार ठेकेदार था ये स्वास्थ्य उप-केन्द्र 12-13 साल में जजर हालात में होता गया फिर गांव के लोगो ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर ठीक करवाने की गुंजारिश की परन्तु अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला फिर 2017 में राणा जी विधायक बने फिर मैंने इसके छायाचित्र नवंबर 2018 में लेकर और प्रार्थना पत्र राणा जी को दिया और उसके बाद 7 जुलाई 2019 को लड़ भड़ोल जनमंच में जो कि सिंचाई जनस्वास्थ्य और सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर मोहिंदर सिंह जी द्वारा अध्यक्षता की गयी फिर पत्र दिया और ठाकुर मोहिंदर सिंह जी ने BMO और pwd exian को आदेश दिए इसका एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द ठीक किया जाये परन्तु इसमें अभी तक कोई करवाई नहीं हुई मैं BMO और MLA जी से फिर अनुरोध करता हू कि हमारी समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाये !Hospital himachal

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के लड भढोल तहसील में बसालन गांव की डिस्पेंसरी खुद ही स्वस्थ हो गई है जो कि लोगों के इलाज ओं के लिए बनाई गई थी .

Hospital himachal

डिस्पेंसरी की हालत देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की डिस्पेंसरी किस हालत में है और वह लोगों का क्या इलाज करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here