शिवसेना एनसीपी  कांग्रेस की सरकार में ये नेता बन सकते हैं

0
618

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी की सरकार (Shiv Sena-NCP and Congress government) गठन की संभावना बन गई है. गठबंधन की ओर से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा भी कर दी गई है. इसके बाद राज्य की नई सरकार में तीनों दलों के कौन-कौन नेता मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. न्यूज 18 को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक तीनों दलों से कुल 26 प्रमुख नेताओं के नाम सामने आए हैं, जो मंत्री बन सकते हैं. इनमें शिवसेना से जहां 8 नेताओं के नाम शामिल हैं, वहीं एनसीपी और कांग्रेस के 9-9 नेताओं के नाम मंत्रीपद के लिए सामने आए हैं.

संभावित मंत्रियों के नाम
शिवसेना
एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल.

कांग्रेस

अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बाळा साहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम,
यशोमती ठाकूर, सतेज बंटी पाटील और सुनिल केदार.

एनसीपी
धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप वळसे पाटील, मकरंद पाटील और राजेश टोपे.

मंगलवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले पर दाखिल याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया. सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पटक के बीच बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया. कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था. न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के जरिए नहीं होगा. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई थी. इसी बीच पहले एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले अजित पवार के इस्तीफे की खबर आई. फिर दोपहर बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बहुमत का आंकड़ा न होने की वजह से अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here