मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 आया है ट्रैफिक पुलिस के चालान के अनोखे मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भुवनेश्वर का है. यहां के रहने वाले हरीबन्धु कन्हार ने 7 दिन पहले ही एक पुराना ऑटो खरीदा था, 26 हजार रुपए में. जब ये आदमी ऑटो लेकर घर से निकला तो पुलिस ने दबोच लिया. उस समय हरीबन्धु के पास कागज़ वगैरह नहीं थे. बस फिर क्या था, पुलिस ने इसके नाम से 47 हजार 500 रुपए का चालान कर दिया. 26 हजार का ऑटो, 47 हजार का चालान. पुलिस के अनुसार ऑटो ड्राईवर ने शराब भी पी रखी थी. इस तथ्य के बाद भी क्या आप इस बंदे से सांत्वना रख पाएंगे? सोचिए शराब पिए हुए बंदे को क्या आप सड़क पर चलती जीती जागती ‘आत्महत्या की कोशिश’ न कहेंगे? और ‘कत्ल की भी’?
भारी चालान की बात आरटीओ के पास पहुंची तो उन्होंने कहा-
जो भी वाहन क़ानून तोड़ते हैं उन सभी पर प्रावधान लागू होते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह वाहन 62,000 रुपये में खरीदा गया था या 2000 रुपये में.
एक और मामला गुरुग्राम पुलिस का है. तीन दिन पहले ही यहां की पुलिस ने दिनेश मदान का 23 हजार रूपए का चालान काट दिया था. जबकि इस स्कूटी की कीमत मात्र 15 हजार रुपए थी.
Scooty challan @23000 by @gurgaonpolice , Bike challan @22000 by @jhajjarpolice
You need more evidence of new #MotorVehiclesAct2019 ☺️☺️
Follow traffic rules #TrafficRules pic.twitter.com/3VSwnD6X15
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) September 3, 2019