आजकल शहरों में बुजुर्गों की तादात बढ़ गई है और अधिकतर बच्चे बेहतर जीवन व आजीविका के चलते विदेशों में बस गए हैं जो अपने माता पिता की सेवा फोन या पैसों से ही कर पाते है । ऐसे में बुजुर्गों के जीवन में एक उदासी व खालीपन आ जाता है।
इसी समस्या के समाधान के लिए ब्रह्म कुमारी सारिका ने उमंग , अनुभव की उड़ान नामक एक अभियान की परिकल्पना की और 3 अगस्त को 60 सीनियर सिटीजन के सानिध्य इसको लांच किया जाएगा । कोई भी इस जनकल्याण के प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता है ,जानकारी देते हुए दीदी सारिका ने बताया कि युवा पीढ़ी भी हमारे साथ जुड़ गई है और इन बुजुर्गों में अपने माता पिता की झलक देख सेवा में जुटी है और बुजुर्गों को युवाओं में अपने दूर दराज बसे बच्चों की झलक नजर आती है।
कल लांच के मौके पर सीनियर सिटीजन के उमंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा उमंग में स्थान रहेगा पीस कॉटेज # 268 सेक्टर 51 चंडीगढ़ सुबह 11 बजे से 1 बजे तक