भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को बताया कि गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया? दक्षिण पंथ के पोस्टर बॉय योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद पर चुनने के बीजेपी के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया था. सबसे बड़ा सवाल ये था कि जिसे कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है, उसे देश के सबसे बड़े राज्य की कमान दे दी गई है.
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात का जिक्र किया. इस दौरान यूपी सीएम भी मंच पर मौजूद थे. अमित शाह ने कहा, ‘किसी ने नहीं सोचा था कि योगी मुख्यमंत्री बनेंगे. कई लोगों ने मुझसे कहा कि उन्होंने कभी नगर पालिका भी नहीं चलाई. वे एक पीठ के महंत थे.’
‘लोगों ने मुझसे कहा कि क्यों इतने बड़े राज्य की कमान उन्हें दे रहे हैं. लेकिन मैंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया. योगी काम करने वाले हैं और काम करने के अपने तरीके से उन्होंने अनुभव की कमी को दूर कर दिया है.’