#Chandigarh #Government #Medical #College and #Hospital, Chandigarh : Doctors at ,Government Medical College and Hospital, Chandigarh hold protest against violence against doctors in West Bengal.#All India doctor protest
#चंडीगढ़ के सेक्टर 32 #हॉस्पिटल के डॉक्टर भी हड़ताल में हुए शामिल, पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टरों पर हमले के विरोध में सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक देश भर के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. कोलकाता के नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ बवाल अब देशभर में फैल चुका है. डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल सोमवार को भी जारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल बुलाई है. देश में इमर्जेंसी, लेबर की सेवा छोड़ सभी सेवाएं आज ठप है.