110 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 150 फीट गहरे बोरवेल से निकाले गए दो साल के मासूम फतेहवीर सिंह की मौत पर पहले भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया था.
Punjab CMO: As many as 45 borewells have been sealed across the state in a bid to prevent recurrence of the tragic incident in which a 2-year-old boy died after remaining inside a borewell for 108 hours. #FatehveerSingh (file pic) pic.twitter.com/bXzZRRIacv
— ANI (@ANI) June 12, 2019
सीएम ने फतेहवीर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित माता-पिता को सांत्वना दी थी. उन्होंने लिखा था कि बच्चे की मौत से वह बहुत दुखी हैं और. वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में वो बच्चे के मां-बाप को हिम्मत दें. आगे उन्होंने लिखा था कि वह, उनका परिवार और सभी मंत्री-विधायक पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. सीएम अमरिंदर ने हर संभव मदद देने की भी बात कही थी.