“Delhi govt has decided to make metro and bus travel free for all the women of Delhi.” –@ArvindKejriwal#AAP4EaseOfLiving pic.twitter.com/WT9AdLiXek
— AAP (@AamAadmiParty) June 3, 2019
केजरीवाल का बड़ा ऐलान- DTC बस और मेट्रो में फ्री में सफर करेंगी महिलाएं
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को 2 से 3 महीने में लागू कर दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को 2 से 3 महीने में लागू कर दिया जाएगा. साथ ही बताया गया कि सब्सिडी इस हिसाब से दी जायेगी कि अगर कोई नहीं लेना चाहता हो तो वो महिला टिकट ले सकती हैं बस में भी और मैट्रो में भी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं काम करने बाहर निकलेंगी. महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी. बसों और मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसदी महिलाएं होती हैं. इसके मुताबिक मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब 1,000 करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा. जबकि करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा.
इस योजना को लागू करने में सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र की अनुमति की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी, केंद्र सरकार नहीं. बता दें कि मेट्रो में हर दिन तकरीबन 30 लाख लोग यात्रा करते हैं.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि इस योजना से सम्बंधित सुझाव इस email id: delhiwomensafety@gmail.com पर दिए जा सकते हैं.
“Officers have been given 7 days period to come up with detailed plan. Delhi govt also seeks people’s suggestions on this. Email your suggestions on delhiwomensafety@gmail.com” –@ArvindKejriwal#AAP4EaseOfLiving pic.twitter.com/X6SFpxvfNx
— AAP (@AamAadmiParty) June 3, 2019
केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 बड़े फैसले लिए हैं. एक तो सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई साल से कोशिश कर रहे थे. डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर दिया था, 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है.
“दिल्ली में लगभग 70 हज़ार जगहों को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है।
इन जगहों पर 8 जून से CCTV कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे, अन्य जगहों को भी चिन्हित कर जल्द ही CCTV कैमरे लगने का काम पूरा कराया जाएगा”- @ArvindKejriwal #AAP4WomenSafety #AAP4EaseOfLiving pic.twitter.com/GYQDriKcxt— AAP (@AamAadmiParty) June 3, 2019
केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से कैमरे लगेंगे और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है.