सर्वाइकल कैंसर अब पूरी तरह ठीक होगा महिला वैज्ञानिक ने ईजाद की थेरेपी

0
984
महिलाओं के बीच सर्वाधिक होने वाले सर्वाइकल कैंसर पर अभी भी लोग ज्यादा जागरूक नहीं हुए हैं. दूसरी ओर विज्ञान इसके समाधान खोजने में लगा हुआ है. हालांकि बीते दिनों सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक नई थेरेपी ईजाद किए जाने का दावा कियादुनिया भर में के लोगों में HPV होना बहुत ही सामान्य है.
इसके 100 प्रकार हैं और कम से कम 14 ऐसे प्रकार हैं जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं. इसके चलते दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की मौत तेजी से हो रही है.बीते 20 सालों से चल रहे रिसर्च के बाद एक मैक्सिकन वैज्ञानिक ने पूरी तरह से ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) को खत्म कर महिलाओं के बीच तेजी से फैल रहे सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए थेरेपी तैयार की है.
एचपीवी और सर्वाइकल कैंसर की तुरंत पहचान के लिए फोटोडायनमिक थेरेपी की स्टडी की स्पेशलिस्ट डॉक्टर इवा ने यह खोज कीडॉक्टर इवा ने कहा कि दूसरे इलाजों के उलट यह सिर्फ खराब सेल्स को ही खत्म करता है और अन्य किसी चीज पर असर नहीं करता. इसमें सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों को कम करने की क्षमता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here