फ्लिपकार्ट ने फुटमैट पर लगाई हरिमंदिर साहिब की तस्वीर, पंजाब में बावल

0
767

फ्लिपकार्ट ने फुटमैट पर लगाई हरिमंदिर साहिब की तस्वीर, पंजाब में बावल
फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर फुटमैट लगाया है. जिसमें हरिमंदिर साहिब की तस्वीर लगी हुई है. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले अमेजन ने टायलेट सीट और एक पायदान पर श्री हरमंदिर साहिब की तस्वीर का प्रयोग किया था.
अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट ( #Flipkart) की हरकत से पंजाब में उबाल आ गया है. फ्लिपकार्ट ने हरिमंदिर साहिब की तस्वीर फुटमैट पर लगा दी है. जिसके सामने आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंपनी का जमकर विरोध किया. कमेटी ( #SGPC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कंपनी से तत्‍काल वेबसाइट से फोटो हटाने और माफी मांगने के लिए कहा है.

फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर फुटमैट लगाया है. जिसमें हरिमंदिर साहिब की तस्वीर लगी हुई है. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले अमेजन की तरफ से भी अपमान के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले अमेजन ने टायलेट सीट और एक पायदान पर श्री हरमंदिर साहिब की तस्वीर का प्रयोग किया था. जिसपर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे लीगल नोटिस
भावनाओं को पहुंची ठेस पर अफसोस जताया था.
link

https://www.flipkart.com/la-verve-multi…/p/itmf9hzfw42xbjyt…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here