सार्वजनिक हित से जुडक़र ही पत्रकारिता सार्थक बनती है- शिक्षा मंत्री

0
864

 

। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को उनके हितों के प्रति सजग रखना पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य है। सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुडक़र ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। रामबिलास शर्मा चंडीगढ़ के लॉ-भवन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के 19वें सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने शनिवार को चंडीगढ़ के लॉ-भवन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के 19वें सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता का कार्य चुनौति भरा होता जा रहा है इसके बावजूद भी समाज की सच्चाई लिखने वाले पत्रकार वास्तव में बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि वे भी पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं इसलिए बखूबी जानते हैं कि पत्रकारों के लिए सत्य को प्रकाशित करना कितना जौखिम भरा होता है रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here