दलित स्कूली बच्चों द्वारा गांव के मंदिर से पानी पीने पर गालियां, यूपी के जौनपुर का मामला

0
675

#Exclusive #Video दलित स्कूली बच्चों द्वारा गांव के मंदिर से पानी पीने पर गालियां, यूपी के जौनपुर का मामला

गांव के दलित बच्चो ने मंदिर के नल से पिया पानी तो दबंग गणेश मिश्रा ने सरकारी स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को दी भद्दी और गंदी गालियां गलती सिर्फ इतनी कि कुछ दलित बच्चों ने मंदिर पर जाकर अपनी प्यास बुझाने के लिये पानी पी लिया इस बात पर ग्राम सभा के गणेश मिश्रा ने अध्यापकों और बच्चों को जमकर गालियां दी और अध्यापक को दी जान से मारने की धमकी दे डाली घटना पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरईला विकासखंड मड़ियाहूं जौनपुर का है।

#Abuse of #drinking #water from the #village #temple by #Dalit #schoolchildren, #Jaunpur #case of #UP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here