पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के युवाओं के बीच स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा

0
506

सत्ता में आने के लगभग दो साल बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के युवाओं के बीच स्मार्टफोन बांटने के अपने अहम चुनावी वादे को पूरा करने की तैयारी में है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को स्मार्टफोन वितरित करने के तौर-तरीकों को मंजूरी दे दी है.
योजना के पहले चरण में, सरकारी स्कूलों में उच्चतर कक्षाओं के छात्रों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को शामिल किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों को स्वयं-प्रमाणपत्र देकर यह घोषणा करनी होगी कि उनके पास पहले से कोई स्मार्टफोन नहीं है.
अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, योजना के तहत 12 जीबी डेटा और स्थानीय तौर पर बात करने के लिए 600 मिनट का टॉक टाइम दिया जाएगा जिसकी वैधता एक साल होगी.
गौरतलब है कि यह कदम लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उठाया गया है और ऐसे वक्त उठाया गया है जब राज्य आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. #punjab #congress #meeting #bjp #akali #thepunjabnewsroom

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here