जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान और गोपियों की एक पोस्ट पर कांग्रेस के नेता नीरज भारती ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट और कमेंट को लेकर विवादों में

0
1352

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के नेता नीरज भारती ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट और कमेंट को लेकर विवादों में घिरते रहे है चाहे वह भाजपा के नेताओं को लेकर कमेंट हो या फिर धर्म के नाम पर शेर की पोस्ट लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान और गोपियों की एक पोस्ट Facebook पर डाली जिस को लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए जिस तरह से उन्होंने पोस्ट डाली है उसको लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास उनकी कंप्लेंट कर दी गई है

पंजाब हरियाणा की वकील ने हिमाचल प्रदेश के बीजेपी को वोट डालने को लेकर एक कंप्लेंट भेजी है जिसे पुलिस ने ईकनोलेज कर लिया है उनका कहना है की यह हिन्दू धर्म के खिलाफ है और इस पोस्ट से हमारी भावना आहत हुई है

बाइट रंजना शाही वकील पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट

वहीं इस सारे मसले पर नीरज भारती ने कहा की उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है उन्होंने यह पोस्ट गूगल से निकली है और उसके बाद पोस्ट की है उन्होंने कहा कि मै इंसानियत की बात कर रहा हूं धर्म कि नहीं में कहना चाहता हूं कि समाज को धर्म से ऊपर सोचना चाहिए उन्होंने कहा कि वह अब नास्तिक है और इसी विचारधारा से बात कर रहे है उन्होंने नेताओं पर किए गए फेसबुक पर कमेंट को लेकर कहा की जो लोग बड़ी बड़ी बातें करते है वह उनके खिलाफ है और जो वह लिखते है इसमें वह अपने विचार प्रकट करते है अगर कोई उनके खिलाफ गलत लिखेंगे तो वह उनकी भाषा में जवाब देंगे

To
The DGP
Himachal.
Sub: registration of complaint and action under law
Sir,
A resident of Himachal has deeply hurt my religious sentiments and has created acrimony by posting highly obnoxious posts on his “public” Facebook.I am attaching some pics of such posts , your goodself can inquire the rest .
Ranjana Shahi
Advocate
Punjab and Haryana high court at Chandigarh.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here