परिवार के सदस्यों से बात करने को तरसी हनीप्रीत, करीब 270 दिनों से बंद है जेल में

0
775

परिवार के सदस्यों से बात करने को तरसी राम रहीम की राजदार हनीप्रीत, करीब 270 दिनों से बंद है जेल में

पंचकूला में हुई हिंसा के बाद देशद्रोह के आरोप में अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत अन्य कैदियों की तरह रोजाना अपने परिवार के सदस्यों से बात करना चाहती है। हनीप्रीत के के वकील में इसके लिए अदालत में अपील दायर की है कि है कि अन्य कैदियों की तरह उसे भी उसके परिवार के सदस्यों से बात करनी दी जाए।
हनीप्रीत की ओर से याचिका में कहा है कि है कि जिस तरह से अन्य आरोपित अपने परिवार से रोजाना आधा घंटा बात करते हैं, उसी तरह उसे भी परिवार वालों से बात करने की इजाजत मिले।

इससे पूर्व हनीप्रीत ने जमानत याचिका लगाकर कहा था कि मैं एक महिला हूं और 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में जब हिंसा हो रही थी, तब मैं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ थी। डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद मैं राम रहीम के साथ पंचकूला से सीधा सुनारिया जेल रोहतक चली गई थी।.लेकिन अदालत ने जमानत याचिका को रद्द कर दिया था। 3 अक्तूबर 2017 को हनीप्रीत ने आत्मसमर्पण किया था और करीब 270 दिनों से वह अंबाला जेल में बंद है। इस एफआइआर नंबर 345 के अन्य 15 आरोपितों को जमानत मिल चुकी है।

#honypreet #dera #ramrahim #derasacha #haryana #Ambala ##bail #jail #sunariyajail #Court

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here