मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को चंडीगढ़ में भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग की बैठक शुरू। बैठक में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु , मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। आयोग के अध्यक्ष एन.के.सिंह के नेतृत्व में सदस्य डॉ० अनूप सिंह, डॉ० अशोक लहिरी, डॉ० रमेश चंद और सचिव अरविंद मेहता व अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ यह आयोग हरियाणा वित्त तथा इसकी समाजिक-आर्थिक चुनौतियों का आकलन करेगा। बैठक मे राज्य सरकार के वित्त पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। आयोग के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थानों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी होगा।