लॉर्ड्स की तरह धर्मशाला में बनेगा क्रिकेट म्यूजियमएक से तीन मई तक धर्मशाला आने पर सचिन तेंदुलकर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे सचिन तेंदुलकर रखेंगे नींव
परिवार समेत सचिन तेंदुलकर धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे.
लार्ड्स की तरह यहां पर भी क्रिकेट संग्रहालय बनेगा.निया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शूमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट म्यूजियम खोला जाएगा.
सचिन सोमवार को धर्मशाला पहुंचेंगे और दो मई को स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय की नींव रखेंगे, हिमाचल प्रदेश क्रिक्रेट एसोशिएसन की अकादमी में खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाया जाएगा.भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के स्टैच्यू रखे जाएंगे. साथ ही संग्रहालय में भारतीय क्रिकेट का इतिहास और अन्य सामान भी रखा जाएगा.
परिवार समेत सचिन तेंदुलकर धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे. 3 मई को मैकलोडगंज में वह धर्मगुरु से विशेष मुलाकात करेंगे.