अपना घर मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट जसवंती देवी सहित 9 आरोपियों को सजा

0
921

हरियाणा के बहुचर्चित अपना घर मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट जसवंती देवी सहित 9 आरोपियों को सजा 24/4/18 को सुनाएगीद न्यूज़ रूम बचाव दल के वकील आकाश राणा बताया कि अगली डेट पर कोर्ट सुनवाई और फैसला करेगी

रोहतक के अपना घर बाल संरक्षण गृह की संचालिका व मामले की मुख्य आरोपी जसवंती देवी सहित 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है। एक आरोपी अंग्रेज कौर को सीबीआई कोर्ट ने बरी किया है। 24 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। मुख्य आरोपी जसवंती देवी सहित सभी 9 आरोपियों को सुनाई जाएगी सज़ा। बहुचर्चित अपना घर मामले में आज हरियाणा की पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here