उत्तर प्रदेश में अब तक 124 FIR, 705 गिरफ्तार, 4500 हिरासत में
Link
#CAAProtest के दौरान हुई हिंसा में शामिल 705 लोगो को गिरफ्तार व 4500 लोगों को निजी मुचलके पर पाबन्द किया गया हैl अभी तक कुल 263 पुलिसकर्मी घायल हुये है जिनमे से 57 पुलिसकर्मी को बुलेट इंजरी आयी हैl हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से 405 खोखा कारतूस बरामद हुए है:
IG L&O #UPPolice pic.twitter.com/rsk7L045xf— UP POLICE (@Uppolice) December 21, 2019
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के अनुसार पथराव, आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने नॉन प्रतिबंधित बोर के 405 खोखे बरामद किए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि सीएए को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 124 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 4500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. आईजी के अनुसार पथराव, आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. नॉन प्रतिबंधित बोर के 405 खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं. आईजी के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूल कर की जाएगी.
Praveen Kumar, IG(Law&Order): In protest against #CitizenshipAmendmentAct since Dec 10 in state, 705 people arrested&around 4500 people released after preventive arrest.15 casualties have happened,&263 police personnel were injured of which 57 personnel received fire arm injuries
#CAAProtest के दौरान हुई हिंसा में शामिल 705 लोगो को गिरफ्तार व 4500 लोगों को निजी मुचलके पर पाबन्द किया गया हैl अभी तक कुल 263 पुलिसकर्मी घायल हुये है जिनमे से 57 पुलिसकर्मी को बुलेट इंजरी आयी हैl हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से 405 खोखा कारतूस बरामद हुए है:
IG L&O #UPPolice https://t.co/rsk7L045xf