पंजाब में आज (24 मार्च) 2018 का बजट पेश हुआ। पंजाब वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने विधानसभा में इसे पेश किया। कांग्रेस सरकार का बजट पेश करते हुए बादल बोले कि साल 2017-18 में पंजाब की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्टः जीएसडीपी) 4.33 लाख करोड़ थी, जो कि बढ़कर 4.77 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इस बार के बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा सरीखे क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान अकाली दल के विरोध का उन्हें सामना करना पड़ा। बादल ने इस बार के बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 914.57 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। यह रकम पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है। अमृतसर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 39 करोड़ रुपए और फाजिल्का में टेरटियरी कैंसर केयर सेंटर के लिए 45 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
पटियाला स्थिल पंजाबी विश्विद्यालय के लिए 50 करोड़ की रकम एक मुश्त दी जाएगी। 1500 स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाने के लिए नौ करोड़ रुपए और मुफ्त में सैनिट्री नैप्किन बांटने के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सभी सरकारी कॉलेजों में निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अब से पंजाब के हर करदाता से डेवलेपमेंट टैक्स के रूप में 20 पैसे वसूले जाएंगे।