मुंबई में भारी बारिश सड़कों पर भरा पानी, रेलवे ट्रैक और रनवे पर तैर रही हैं मछलियां

0
853

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जबकि कई इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, पिछले दो दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है और हर तरफ पानी ही नजर आ रहा है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी हैं तो ऑफिस जाने वाले लोग और स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे खासी परेशानी झेल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को पैदल उतरकर गाड़ी को धक्का देना पड़ रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है. दादर से सायना के रास्ते पर ट्रैफिक जाम है तो वडाला और किंग सर्किल पर जाम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

मुंबई के दादर ईस्‍ट में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ सी आ गई है. जबकि किंग्‍स जॉर्ज सर्किल में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने मुंबई में 3 से 5 जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है. अनुमान है कि इस दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में 1 दिन में 200 मिलीमीटर या उससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है. जबकि आज सुबह 11 बजे मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया.भारी बारिश से बेहाल हुई मुंबई, सड़कों पर भरा पानी, रेलवे ट्रैक और रनवे पर तैर रही हैं मछलियां

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जबकि कई इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, पिछले दो दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है और हर तरफ पानी ही नजर आ रहा है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी हैं तो ऑफिस जाने वाले लोग और स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे खासी परेशानी झेल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को पैदल उतरकर गाड़ी को धक्का देना पड़ रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है. दादर से सायना के रास्ते पर ट्रैफिक जाम है तो वडाला और किंग सर्किल पर जाम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

mumbai rain the newsroom now
mumbai rain the newsroom now

मुंबई के दादर ईस्‍ट में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ सी आ गई है. जबकि किंग्‍स जॉर्ज सर्किल में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने मुंबई में 3 से 5 जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है. अनुमान है कि इस दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में 1 दिन में 200 मिलीमीटर या उससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है. जबकि आज सुबह 11 बजे मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया.

mumbai rain the newsroom now
mumbai rain the newsroom now

महाराष्ट्र में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. पालघर रेलवे स्टेशन पर रात से हो रही बारिश की वजह से पटरियां भी पानी में डूब गईं, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं, लोकल की वेस्टर्न रेलवे लाइन ठप्प हो गई है. यह चर्चगेट से शुरु होकर धानू रोड़ तक जाती हैं और इस ट्रैक पर 20 लाख से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं. जबकि रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण दिल्‍ली-मुंबई रूट भी प्रभावित हुआ है. यही नहीं, भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों के प्रभावित होने के बाद वेस्‍टर्न रेलवे ने सहायता नंबर रिलीज किए हैं.

महाराष्ट्र में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. पालघर रेलवे स्टेशन पर रात से हो रही बारिश की वजह से पटरियां भी पानी में डूब गईं, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं, लोकल की वेस्टर्न रेलवे लाइन ठप्प हो गई है. यह चर्चगेट से शुरु होकर धानू रोड़ तक जाती हैं और इस ट्रैक पर 20 लाख से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं. जबकि रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण दिल्‍ली-मुंबई रूट भी प्रभावित हुआ है. यही नहीं, भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों के प्रभावित होने के बाद वेस्‍टर्न रेलवे ने सहायता नंबर रिलीज किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here